
बिगड़ी हापुड़ की हवा की सेहत, एक्यूआई पहुंचा 367
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खतरनाक श्रेणी में है। हापुड़ का एक्यूआई सोमवार की सुबह 7:00 बजे 367 दर्ज किया गया जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है। हापुड़ की हवा की गुणवत्ता खतरनाक हो चुकी है। ऐसे में लोगों को आंखों में जलन, गले में खराश की शिकायत हो रही है। गर्भवती महिलाओं पर इसका ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है।
जनपद हापुड़ में प्रदूषण की रोकथाम के लिए ग्रेप का तीसरा चरण लागू किया गया है लेकिन प्रदूषण का स्तर घटने की बजाय बढ़ता जा रहा है। हापुड़ की दम घोंटू हवा में लोगों को मजबूरन सांस लेना पड़ रहा है। लोगों की मांग है कि नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए। यदि सख्ती से पालन नहीं कराया गया तो लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ेगा।
























