हापुड़ की हवा की सेहत बिगड़ी, एक्यूआई 200 पार

0
83
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स मंगलवार की दोपहर 12 बजे 235 दर्ज किया गया जबकि रविवार को यह एयर क्वालिटी इंडेक्स दोपहर 12 बजे 141 के आसपास बना हुआ था। अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदूषण का स्तर किस कदर बड़ा है कि हवा की सेहत पर भी काफी ज्यादा प्रभाव पड़ा है जो लोगों के स्वास्थ्य पर प्रभाव ड़ाल रहा है।
बीती रात हापुड़ में जमकर आतिशबाजी छोड़ी गई। दिवाली के पर्व पर लोगों ने खूब पटाखे छोड़े, हापुड़ में धड़ल्ले से अवैध रूप से पटाखे का कारोबार हुआ और नियमों को दरकिनार कर पटाखे छोड़े गए। एक तरफ रविवार की दोपहर करीब 12:00 बजे हापुड़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 141 के आसपास बना हुआ था लेकिन रात को आतिशबाजी छूटने के बाद अगले यानी सोमवार की सुबह हवा जहरीली हो गई। एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़कर 200 के पार पहुंच गया जिससे हापुड़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब श्रेणी में पहुंच गया। प्रदूषण का इतना स्तर लोगों के लिए बीमारी का कारण बन सकता है। प्रदूषण के स्तर बढ़ने से लोगों को आंखों में जलन और गले में खराश जैसी समस्या हो रही है।
हापुड़ में चखें अमृतसरी छोले व चूर-चूर नाम के साथ और भी बहुत कुछ: 9756665683