हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित गांधी विहार आवास विकास कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय निर्भय ने एक बार फिर कमाल दिखाया है जहां उन्होंने फिटनेस बॉडी बिल्डिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा दिल्ली के गोकुलपुरी में आयोजित ओपन दिल्ली चैंपियनशिप में अपना दम दिखाते हुए डेडलिफ्ट और बेंच प्रेस में द्वितीय स्थान हासिल कर दूसरा मुकाम प्राप्त किया है जिससे उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है। बता दें कि निर्भय इससे पहले भी पावर लिफ्टिंग में अपना कमाल दिखा चुके हैं और हापुड़ जनपद का नाम रोशन कर चुके हैं।
दिल्ली की गोकुलपुरी में फेडरेशन द्वारा ओपन दिल्ली चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जहां विभिन्न राज्यों व जनपदों से आए बॉडी बिल्डरों ने हिस्सा लिया। निर्भय चौधरी की माता शालू चौधरी ने बताया कि निर्भय ने अंडर-66 वेट कैटेगरी में बेंच प्रेस में 110 किलोग्राम की बेंच लगाई तथा अंडर 66 डेडलिफ्ट में 180 किलोग्राम डेडलिफ्ट की और दूसरा स्थान हासिल किया जिसके बाद फेडरेशन की प्रेसिडेंट कनिका ने उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान निर्भय को दो ट्रॉफी, दो मेडल तथा एक सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। हापुड़ पहुंचे निर्भय चौधरी का पड़ोसियों ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया।