हापुड़ के युवक की संगम में डूबने से मौत

0
277
CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 82









हापुड़ के युवक की संगम में डूबने से मौत

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रयागसज संगम में बुधवार को स्नान करने आए हापुड़ जिले के एक युवक की डूबने से मौत हो गई। वह अपने परिजनों के साथ आया था। परिवार के दो सदस्यों को जल पुलिस ने डूबने से बचा लिया। मृतक कानपुर में तैनात सीएफओ का रिश्तेदार बताया जा रहा है। हापुड़ निवासी 25 वर्षीय हर्ष शर्मा बुधवार को अपने परिवार के साथ संगम स्नान करने के लिए आया था। पुलिस के मुताबिक, तीनों नाव से संगम पहुंचे। जहां नहाते समय तीनों डूबने लगे। ड्यूटी पर तैनात जले पुलिस के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए दो लोगों को बचा लिया, लेकिन हर्ष डूब गया। जल पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शब्ब की तलाश कर बाहर निकाला। दारागंज थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्रा ने बताया कि संगम में नहाते समय डूबने से मौत हो गई थी। परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए थे। जहां मृत घोषित कर दिया है

सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here