हापुड़: युवक पर चाकू से किया हमला, उपचार के दौरान मौत

0
404









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रफीकनगर में शुक्रवार की रात दो पक्षों में हुई मामूली कहासुनी ने विवाद का रूप ले लिया जिसमें गंभीर रूप से घायल हुए एक युवक की मेरठ में इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर एक नामजद समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


आपको बता दें कि शुक्रवार की रात मोहल्ला रफीक नगर निवासी राजमिस्त्री तौसीफ करीब आठ बजे अपने बेटे तसुव्वर के साथ काम कर घर लौटा था। खाना खाने के बाद तसुव्वर टहलने के लिए चला गया। इसी बीच मोहल्ला निवासी चाहत अली अपने दो साथियों के साथ आया जिसकी तसुव्वर से कहासुनी हो गई। इस दौरान चाहत अली आग बबूला हो गया जिसने युवक को बेरहमी से पीटा और चाकू से गोदकर उसे लहूलुहान कर दिया।आनन-फानन में परिजन गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां मेरठ में इलाज के दौरान तसुव्वर की मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एक ही फोन पर कराएं किसी भी तरह का इंश्योरेंस: 9756129288:

हापुड़ के वार्ड-29 से निर्दलीय प्रत्याशी अमित कृपाल मोनू बालाजी वाले को मिल रहा जनसमर्थन





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here