
हापुड़: नामी स्कूल के शिक्षक पर महिला ने लगाया गाली-गलौज व धक्का-मुक्की का आरोप
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला 26 जनवरी को अपनी बेटी को लेने के लिए हापुड़ के ज्ञान लोक के गेट पर गई थी जहां मोदीनगर रोड पर स्थित एक स्कूल के शिक्षक ने महिला के साथ धक्का मुक्की कर गाली गलौज की। जब महिला और उसकी साथी ने इसका विरोध किया तो आरोपी शिक्षक ने जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया और छात्र का एडमिशन निरस्त करने की धमकी तक दी। गुस्साए परिजन सोमवार की देर शाम हापुड़ कोतवाली पहुंचे जहां पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महिला ने बताया कि उसकी बेटी मोदीनगर रोड पर स्थित एक नामी स्कूल में पढ़ती है जो परेड में शामिल हुई थी। वह अपनी बेटी को लेने के लिए अपनी एक साथी महिला के साथ ज्ञान लोक के गेट पर पहुंची जहां काफी ज्यादा भीड़भाड़ थी। इसी बीच वहां धक्का मुक्की होने लगी। जब महिला ने शिक्षक से ऐसा न करने के लिए कहा तो शिक्षक भड़क गया जिसने महिला के साथ गाली-गलौज किया। जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया। पीड़ित महिला हापुड़ कोतवाली पहुंची और मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365
























