58.02 करोड़ से होगा हापुड़ का विकास
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ क्षेत्र का 58 करोड़ की लागत से विकास होगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया जारी कर दी गई है। हापुड़ के विभिन्न वार्डों में 58.02 करोड़ की लागत से सड़क, नाली, नालों का निर्माण होगा। आरसीसी लेटर से नालों को कवर्ड किया जाएगा। यह आदेश 13 जून को जारी किए गए थे। इसके लिए नगर पालिका ने गुरुवार देर रात टेंडर जारी कर दिए हैं। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।
वार्ड नंबर-15 बस अड्डे के पीछे शमशान घाट की चार दीवारी का निर्माण कार्य – 3992653 रुपये रेलवे रोड़ के तिराहे पर देवी मंदिर के पास से कचहरी के सामने से तहसील चौराहे के पास तक हाटमिक्स सड़क निर्माण कार्य । – 3991481 रुपये फ्रीगंज रोड पर माता मंदिर से पटेल मैमोरियल स्कूल के पास तक आरसीसी कवर्ड नाला का निर्माण कार्य। – 3985756 रुपये रामपुर रोड पर आरसीसी नाले का निर्माण कार्य – 3910352 रुपये किला कोना में नाली व सीसी सड़क निमाण कार्य – 498361 रुपये गोल मार्केट में पुलिया का निर्माण कार्य – 896793 रुपये मोहल्ला गोपीपुरा में नाली व सीसी सड़क निर्माण कार्य – 173965 रुपये देवलोक कालोनी में नाली व हामिक्स सड़क का निर्माण कार्य – 1388407 रुपये इंद्रलोक कालोनी में हाटमिक्स सड़क निर्माण का कार्य – 1371378 रुपये मोती कालोनी में नाली व इंटरलाकिंग टाइल्स सड़क निर्माण का कार्य-6005450 रुपये विद्यानगर में नाली व इंटरलाकिंग सड़क निर्माण कार्य – 1972737 रुपये नवीकरीम मोहल्ले में सीसी सड़क निर्माण कार्य – 330556 रुपये शक्तिनगर मोहल्ले में नाली का निर्माण कार्य – 3782026 रुपये बुलंदशहर रोड स्थित आवास विकास कालोनी में नाली व इंटरलोकिंग टाइल्स सड़क निर्माण का कार्य -2007429 रुपये बुलंदशहर रोड स्थित आवास विकास कालोनी में नाला निर्माण का कार्य -2000858 रुपये मजीदपुरा मोहल्ले की गली नंबर-09 में नाली व इंटरलाकिंग सड़क निर्माण कार्य – 2977570 रुपये मजीजपुरा मोहल्ले में गली नंबर-09 नाली व इन्टरलाकिंग सड़क निर्माण कार्य – 6672898 रुपये मजीदपुरा रोड पर आरसीसी कवर्ड नाला का निर्माण कार्य – 3989934 रुपये पीरबाउद्दीन मोहल्ले में अलवी की धर्मशाला का निर्माण कार्य 3805418 रुपये – गढ-दिल्ली रोड पर पालिका के सामने पुराने नाले पर बनी हुई पुरानी डाट के स्थान पर पुलिया एवं नाला निर्माण का कार्य – 3235500 रुपये नगर पालिका सीमान्तर्गत तहसील चौराहे पर ट्रैफिक बूथ निर्माण एवं सौंदर्यकरण का कार्य – 2427500 रुपये।
दीमक, कॉकरोच, मच्छर, खटमल, चींटी से पाएं छुटकारा: 9457980680, 8077979922
