Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeGarhmukteshwar News || गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़हापुड़ः चेयरमैन पद पर कौन नहीं बचा पाए जमानत

हापुड़ः चेयरमैन पद पर कौन नहीं बचा पाए जमानत










हापुड़ः चेयरमैन पद पर कौन नहीं बचा पाए जमानत

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): चुनाव आयोग के अनुसार जब कोई उम्मीदवार सीट पर पड़े कुल मतों का 1/6 यानि 16.66 प्रतिशत वोट हासिल नहीं कर पाता है, तो उसकी जमानत जब्त कर ली जाती है। आइए, हम आपको बतातें है कि जनपद हापुड़ के चारों निकायों में चेयरमैन पद पर किस-किस उम्मीदवार की जमानत जब्त हुई है।

नगर पालिक परिषद हापुड़ के चेयरमैन पद पर 1,12,623 वोटरों ने वोट डाला यानि कि चेयरमैन पद पर प्रत्याशी को जमानत बचाने के लिए 18770.5 वोट चाहिए। चेयरमैन पद पर खड़े इन प्रत्याशियों की जमानतें जब्त हुई है। कांग्रेस प्रत्याशी मानवी सिंह (7021 मत), गठबंधन प्रत्याशी पूजा (9324 मत), निर्दलीय प्रत्य़ाशी अर्चना (1235 मत), राकेश्वरी (330 मत) व सुशीला (381 मत) मिले। इन सभी प्रत्याशियों की जमानतें जब्त हो गई।

नगर पंचायत बाबूगढ़ के चेयरमैन पद पर पर 4813 वोटरों में 3884 वोटरों ने वोट डाला। जमानत बचाने के लिए प्रत्याशी को 648 वोट चाहिए। बसपा प्रत्याशी अंजलि आजाद (93 मत) मिले। बसपा प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई है।

नगर पालिका परिषद पिलखुवा के 76621 मतदाताओं में से 50064 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। चेयरमैन पद पर प्रत्याशी को जमानत बचाने के लिए 8344 वोट चाहिए। कांग्रेस के आस मौहम्मद (728 मत), आम आदमी पार्टी के जय मंगल सिंह को (250 मत), सपा के प्रवीन को (6361 मत),  भागीदारी पार्टी के दीपक कुमार (156 मत), निर्दलीय प्रत्याशी अशोक, कल्पना, ज्योति, बिट्टू तोमर, मनोज, राशित खान, वरीना बेगम व विश्व प्रताप तथा सुनील जमानतें बचाने लायक भी वोट प्राप्त नहीं कर सके है।

नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर के चेयरमैन पद पर 40995 मतों में से 27791 वोट पड़े। प्रत्याशी को जमानत बचाने के लिए 4632 वोट चाहिए। कांग्रेस के बिजेंद्र सिंह (1191 मत), बसपा के हिमानी (1394 मत), मिले। निर्दलीय देवेंद्र कुमार, पूनम, बबीता, सुमन देवी भी जमानत बचाने में असफल रही।

फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग, गंजापन की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!