
हापुड़ः जहां हर वक्त जाम लगता है
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यदि आप हापुड़ आना चाहते हैं, तो एक या दो घंटे अतिरिक्त लेकर आएं क्योंकि जनपद हापुड़ में प्रवेश करते ही आप यातायात जाम के शिकार हो सकते हैं। पुलिस व प्रशासन की लाख कौशिशों के बाद भी हापुड़ में जाम की स्थिति से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है।
जब भी कोई वाहन गाजियाबाद या गढ़ की ओर से हापुड़ में प्रवेश करेगा तो वह जाम में फंसे बिना नहीं रह सकता। हापुड़ के मेरठ तिराह, तहसील चौपला, अतरपुरा चौपला व पक्का बाग चौपला पर पुलिस व यातायात पुलिस तथा होमगार्ड तैनात किये हैं फिर भी ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है। जब हापुड़ में जाम से राहत नहीं मिलती है तो पुलिस भी स्वयं को असहाय महसूस करने लगती है। पक्का बाग चौपला, अतरपुरा चौपला व्यवसायिक कारोबार का केंद्र बना है जहां हर वक्त माल से लदे हल्के व भारी वाहन गुजरते हैं। परेशानी तो उस समय और अधिक पैदा हो जाती है जब भारी वाहन प्रतिबंधित समय में पैसा देकर प्रवेश पा जाते हैं। अतरपुरा चौपला पूरी तरह अतिक्रमण का शिकार है जहां सैकड़ों ठेले, खोमचे वाले तथा फल विक्रेता हर वक्त अपना ठिकाना बनाए खड़े रहते हैं जिससे यातायात व्यवस्था में व्यवधान पैदा हो रहा है। अतरपुरा चौपला पर स्थापित पं. नेहरु व डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाएं अतिक्रमण के कारण बेरौनक हो रही हैं।
मेरठ तिराहा पर स्थिति और भी अधिक खराब है और पुलिस, प्रशासन जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करता है, जाम मुख्य मुद्दा होता है। दोनों पक्ष हापुड़ के जाम से मुक्ति दिलाने की कसमें खाते हैं, परंतु सब ढाक के तीन पात साबित होता है।
नागरिकों का कहना है कि हापुड़ की चौराहों से अतिक्रमण हटाकर उन्हें चौड़ा किया जाएं। हापुड़ में जाम लगने का कारण है कि वाहन चालक नौसीखिए होना तथा यातायात नियमों की जानकारी न होना। मुख्य मार्ग व चौराहों पर अतिक्रमण, ओवर लोड वाहन तथा नौ एंट्री में वाहनों का प्रवेश, चौराहों पर तैनात पुलिकर्मियों द्वारा वाहनों के आवागमन पर ध्यान न देकर यारी-दोस्ती निभाने में मशगूर रहना आदि। नागरिकों का कहना है कि यदि सभी मिल-जुल कर इस ओर ध्यान दें तो जाम से निजात पाई जा सकती है।
कारपेंटर के कमीशन से पाए छुटकारा, होम बॉस हार्डवेयर से खरीदें दरवाजे की कुंडी: 9568911464


























