हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : उत्तर प्रदेश में सरकार की बिक्री का समय निर्धारित हैं, परंतु जनपद हापुड़ में निर्धारित समय के बाद भी शराब सहज ही मिल जाती है।
हापुड़ के स्वर्गआश्रम रोड से सोमवार की रात को ई हापुड़ न्यूज की टीम गुजर रही थी। टीम ने देखा कि एक शराब के ठेके से रात को भी चोरी-छिपे शराब बिक रही है। टीम ने रात में शराब की बिक्री के दृश्य को कैमरे में कैद कर लिया। नागरिकों का कहना है कि शराब के कारण लोगों का स्वर्ग आश्रम से दिन छिपने के बाद निकलना भी दूभर हो जाता है।
FoodHub दे रहे हैं Free Home Delivery, अभी कॉल करें: 6398888613, 7078480342
