VIDEO: हापुड़: 200 मीटर लम्बी तिरंगा यात्रा का स्वागत

0
72







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 200 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई। रितिक त्यागी के नेतृत्व में निकाली गई इस तिरंगा यात्रा का सभी ने जोरदार स्वागत किया। देशभक्ति की धुन के साथ तिरंगा यात्रा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरी। जनपदवासियों ने तिरंगा यात्रा का स्वागत किया और सेल्फी भी ली। तिरंगा यात्रा को देखने के लिए हापुड़ के विभिन्न मोहल्ले से आए लोग तिरंगा यात्रा देखने के लिए इकट्ठा हुए।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हापुड़ की सड़क देशभक्ति के रंग में रंगी हुई दिखाई दी। तिरंगा यात्रा में शामिल हुए लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। हापुड़ के तहसील चौराहा, रेलवे रोड, फ्रीगंज रोड, पक्का बाग, गढ़ रोड आदि क्षेत्रों से होकर गुजरी 200 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा का सभी ने जोरदार स्वागत किया। आपको बता दें कि 200 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा के साथ-साथ अन्य तिरंगा यात्रा भी निकाली गई जिन पर जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा भी की।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here