
हापुड़: विद्यानगर में जलभराव के कारण फूटा लोगों का गुस्सा, सभासद ने समझाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला विद्यानगर में जल भराव की वजह से लोग बेहद परेशान हैं। ऐसे में क्षेत्रवासियों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर सभासद मोनू बजरंग पहुंचे और उन्होंने क्षेत्र वासियों को समझाया। साथ ही समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि समस्या के समाधान के लिए पालिका से प्रस्ताव पास हो चुका है।
प्रदर्शनकारी लोगों ने बताया कि काफी लंबे समय से जल निकासी की व्यवस्था न होने की वजह से उन्हें परेशानी हो रही है। पानी भरने की वजह से गड्ढे हो चुके हैं। उनकी समस्या का समाधान किया जाए। इस दौरान सोनू यादव, कपिल शर्मा, तुषार यादव, विनय शर्मा, वैभव गर्ग आदि ने प्रदर्शन किया।
























