हापुड़: पानी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से पांच दिन से पानी की बर्बादी जारी

0
52
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314




हापुड़: पानी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से पांच दिन से पानी की बर्बादी जारी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर स्थित अंबेडकर काम्प्लेक्स के बाहर पांच दिन पहले बिजली का खंबा लगाने के लिए गड्ढा खोदा गया था। इस दौरान पानी की पाइपलाइन फट गई जिसकी वजह से पानी की बर्बादी लगातार जारी है। कोई भी विभाग इसकी सुध लेने को तैयार नहीं है। यह गड्ढा ऐसे ही खुला हुआ है और पानी लगातार बह रहा है जिससे आसपास मौजूद दुकानदारों ने नाराजगी जाहिर कर पानी की बर्बादी पर चिंता जताई है।

फ्रीगंज रोड पर जिला पंचायत मार्केट के बाहर बिजली लाइन का कार्य चल रहा है। पांच दिन पहले बिजली का खम्भा लगाने के लिए गड्ढा खोदा गया था। ऐसे में पानी की पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई जिसकी वजह से कई हजार लीटर पानी बर्बाद हो गया। पांच दिन बीतने के बाद भी किसी भी विभाग के अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है।

हापुड़ में खुल गया है MAAC इंस्टिट्यूट, सीखें 3D एनीमेशन:  8126607051

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586