हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में हुई बारिश से नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों की सच्चाई सभी के सामने आ गई। नाले में पड़ी गंदगी की वजह से पानी सड़कों तक आ गया जिसकी वजह से दुकानदारों को बीमारी का खतरा सताने लगा। मजबूरन गंदे पानी से होते हुए दुकानदारों व ग्राहकों को सामान खरीदने के लिए जाना पड़ा। सड़क किनारे पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी हुई। स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि पिछले काफी समय से नाले गंदे पड़े हैं जिनकी सफाई नहीं हुई है। ऐसे में मजबूरन उन्हें बीमारियों के बीच रहना पड़ रहा है। लोगों की मांग है कि संबंधित विभाग इस ओर ध्यान दें और नाले की सफाई करें।
मंगलवार की सुबह जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई। कुछ ही देर की इस बारिश से हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित दुकानों के बाहर पानी भर गया। दुकानदार जब अपनी दुकान को खोलने पहुंचे तो उन्हें गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा। नाले में गंदगी भरी होने से सड़क किनारे पानी भर गया जिसके चलते दुकानदारों को खुद ही नालियों के मुंह खोलने पड़े और वह जल निकासी में जुट गए। नालों में पिछले काफी समय से गंदगी जमा है जिससे व्यापारियों में काफी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि यदि समय पर नाले की सफाई की जाती तो शायद यह स्थिति पैदा ना होती। दुकानदारों का कहना है कि वह बीमारियों के बीच रहने को मजबूर हैं।