हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 21 से सभासद पद के प्रत्याशी पवन भास्कर ने जीत हासिल की है जिनका लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान पवन भास्कर ने क्षेत्रवासियों का आभार जताया और कहा की जनता के वादों को पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता है। पवन भास्कर ने दावा किया कि वार्ड नंबर 21 अन्य वार्डों के लिए एक उदाहरण बनेगा जहां सोलर लाइटें लगवाई जाएंगी जिससे लोगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। नाली खड़ंजा के साथ-साथ साफ-सफाई की व्यवस्था भी दुरुस्त की जाएगी। क्षेत्र में आवारा कुत्तों और बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए कदम उठाए जाएंगे। इसी के साथ पवन भास्कर ने कहा कि वार्ड नंबर 21 हापुड़ नगर पालिका परिषद का विकास के मामले में वार्ड नंबर एक बन जाएगा।
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ हापुड़: वार्ड-21 अन्य वार्डों के लिए बनेगा उदाहरण: पवन भास्कर