
हापुड़: यातायात नियमों का उल्लंघन, एक बाइक पर सवार पांच
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में एक बाइक पर सवार पांच लोगों ने यातायात नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बाइक सवारों ने वाहन को गाड़ी की तरह इस्तेमाल किया। पांच लोगों ने एक साथ बाइक पर बैठकर सफर किया जो बेहद जानलेवा साबित हो सकता है। यहां तक की किसी ने हेलमेट भी नहीं लगाया हुआ है। आप ही सोचिए कि तय संख्या से दोगुनी से भी अधिक लोग बाइक पर सवार होकर यात्रा कर रहे हैं। यह वीडियो हापुड़ की है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
हापुड़: पायल डिजाइनर कलेक्शन से होलसेल दामों पर खरीदे लेडीज़ कलेक्शन: 7417105068
























