हापुड़ः काली नदी में मौजूद मगरमच्छ से ग्रामीणों में हड़कम्प
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना बाबूगढ़ के गांव अयादनगर दक्षिण में स्थित काली नदी में एक मगरमच्छ के मौजूद होने से ग्रामीणों में हड़कम्प मचा है। हर कोई व्यक्ति काली नदी की ओर जाने से बच रहा है। रविवार को यह मगरमच्छ पानी से बाहर निकल आया उस समय गांव के कुछ नौजवानों ने मगरमच्छ को वीडियो में कैद कर लिया। काली नदी किनारे एकत्र हुए नौजवानों की भीड़ से घबराकर मगरमच्छ पुनः पानी में कूद कर गायब हो गया।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483
