हापुड़: रघुवीरगंज में दो पक्षों में हुए विवाद का वीडियो वायरल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के रघुवीरगंज में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान जमकर मारपीट हुई और दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर एक पत्थर व डंडों से वार किया। मामले से जुड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
आपको बता दें कि हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रघुवीरगंज में जमीनी बंटवारे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। यह विवाद पिछले कई दिनों से चल रहा है। मामले में एक पक्ष ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की भी मांग की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमला करने के लिए उतारू है हालांकि कुछ लोग मौके पर समझाने का भी प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान एक व्यक्ति हाथों में ईंट उठाता हुआ भी नजर आ रहा है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214