
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के श्याम नगर में स्थित रेलवे फाटक से गुजरने वाले लोग अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं। ट्रेन के इंतजार में बंद रेलवे फाटक के नीचे से निकलकर अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं। मौके की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
हापुड़ के श्याम नगर रेलवे फाटक से बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन रहता है। वहीं यहां से गुजरने वाली ट्रेनों को रफ्तार देने और यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर फाटक भी बंद किया गया था। तभी कुछ लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर फाटक के नीचे से अवैध रूप से बाइक व स्कूटी निकालने लगे। ऐसा करना जानलेवा साबित हो सकता है। समय-समय पर आर पी एफ लोगों को जागरूक करती है लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365

























