हापुड़: शिवभक्तों की सुविधा हेतु बाइक वाले पुल पर वाहनों का आवागमन बंद
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): कांवड़ियों की सुविधा को देखते हुए जनपद हापुड़ में पुलिस-प्रशासन ने जगह-जगह रूट डायवर्ट कर दिया है और कुछ रास्तों को शिव भक्तों के लिए आरक्षित कर दिया है। हापुड़ की फ्रीगंज रोड को मेरठ रोड पर स्थित आवास विकास से जोड़ने वाले बाइक वाले पुल पर भी शनिवार को यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है। इस मार्ग से सिर्फ शिव भक्त गुजरेंगे। इस दौरान पुलिसकर्मी लोगों को समझाते हुए दिखाई दिए और वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करने की अपील की।
बाइक वाले पुल से बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन होता है जिसे शनिवार को बंद कर दिया गया। इस मार्ग से सिर्फ शिवभक्त ही गुजरेंगे। कांवड़ियों की सुविधा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।
दीमक, कॉकरोच, मच्छर, खटमल, चींटी से पाएं छुटकारा: 9457980680, 8077979922
