VIDEO: हापुड़: उपाध्याय बुक डिपो ने खोला MUFTI का शोरूम: 8006080009

0
323









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर खुल गया है मुफ्ती जो कपड़ों का एक ऐसा ब्रांड है जो न सिर्फ आपको फैशनेबल बनाता है बल्कि आपको पूरी तरह कंफर्ट का एहसास भी कराता है। उपाध्याय बुक डिपो वाले मोंटेल, Van Huesen के बाद अब लेकर आए हैं मुफ्ती का शोरूम… व्हेन यूजिंग के बराबर में स्थित मुफ़्ती के इस शोरूम का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ। इस अवसर पर समस्त उपाध्याय परिवार मौजूद रहा। स्टोर में आपको कपड़ों की एक नई रेंज, कपड़ों का एक नया कलेक्शन, कपड़ों की तमाम वैरायटीयां मिलेंगे। मुफ्ती के शोरूम से आप जेंट्स शर्ट, टी शर्ट, स्वेट शर्ट आदि खरीद सकते हैं।
मुफ़्ती एक ऐसा शोरूम है जहां आपको कैजुअल, फॉर्मल कपड़ों की एक ट्रेंडिंग रेंज नजर आएगी। दमदार मेंस वियर कलेक्शन के साथ मुफ़्ती लेकर आए हैं कपड़ों की एक विशेष रेंज जहां आपको वाजिब दामों पर मिलेगा कपड़ों का नया कलेक्शन… मुफ़्ती का यह शोरूम हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित आर्य समाज के सामने Van Huesen शोरूम के बराबर में स्थित है। उपाध्याय परिवार आप सभी को आमंत्रित करता है। अधिक जानकारी के लिए कोल करें: 8006080009

 






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here