हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की रेलवे रोड पर गुरुवार की रात मेरठ नंबर की एक सफेद रंग की गाड़ी ने मिठाई की दुकान के बाहर चबूतरे पर जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान वहां रखी लोहे की सीढ़ियां, पट्टे क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही इस दौरान कोई चोटिल नहीं हुआ वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सड़क हादसे के दौरान लोग एकत्र हो गए और उन्होंने मौके की वीडियो बना ली।
मामला गुरुवार का है जब एक सफेद रंग की गाड़ी अनियंत्रित होकर मिठाई की दुकान के बाहर रखी लोहे की सीढ़ियों से जा टकराई। इस दौरान मौके पर खड़े लोगों में हड़कंप मच गया। यह घटना रात करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इस दौरान दुकान संचालक का काफी नुकसान हो गया।
AC सर्विस, अंडरग्राउंड इंस्टॉलेशन के संपर्क करें गोयल इलेक्ट्रॉनिक से: 9758162424

