
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने तीन मनचलों को पकड़ा है जिन्होंने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर जा रही उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ की। एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा जिसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। बताया जा रहा है एक बार नहीं बल्कि दो बार मंचलों ने युवती के साथ छेड़छाड़ की। मामले की जानकारी मिलने पर उत्तर प्रदेश पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। कुछ ही घंटों बाद हापुड़ कोतवाली पुलिस ने तीन मनचलों को दबोच लिया और गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि भारी पुलिस फोर्स के साथ पुलिस ने रात में ताबड़तोड़ दबिश दी और आरोपियों को दबोच कर गिरफ्तार कर लिया जबकि फरार एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है। पुलिस की कस्टडी में आरोपी अपनी गलती स्वीकारते हुए नजर आए।हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंज्य सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि दो बाइकों पर सवार चार लड़कों ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ की है। पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिनसे दोनों वाहन भी बरामद हुए हैं। हालांकि एक आरोपी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए हर्षित पुत्र राजेश कुमार निवासी रामगंज रेलवे रोड हापुड़, देव कुमार पुत्र राजवीर सिंह तथा दीपांशु पुत्र बलवंत सिंह निवासीगण आदर्श नगर कॉलोनी हापुड़ को गिरफ्तार किया है।मामला गुरुवार की रात का है जब एक युवती बाइक पर सवार होकर अपने भाई के साथ मेरठ के बिजोली से हापुड़ अपनी बड़ी बहन के यहां आ रही थी। रास्ते में चार मनचलों ने युवती के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपियों ने बाइक की चाबी निकाल ली। तभी पीड़ित ने 112 डायल कर पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी को खंगाला। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात हापुड़ कोतवाली पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में दबिश दी और मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010




























