हापुड़: कोठीगेट स्थित कैलाश गंगा भवन में खड़े पेड़ काटे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की कोठी गेट पर स्थित कैलाश गंगा भवन चर्चाओं में है। कैलाश गंगा भवन में खड़े पेड़ों को काट दिया गया है। हरे-भरे करीब एक दर्जन पेड़ को काटकर वहां पर भराव कर दिया है। अभी भी यदि वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर जांच करें तो पेड़ों की जड़ दिखाई देगी। पेड़ काटने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। यह पेड़ कई पक्षियों का आशियाना बने थे जिसे चोरी छिपे काटा गया है। सूत्रों ने बताया कि कुछ दिन पहले तड़के करीब 4:00 बजे कुल्हाड़ी आदि की मदद से पेड़ों को काटा गया है। ज्यादा शोर ना मचे इसकी वजह से कुल्हाड़ी का सहारा लिया गया। चोरी-छिपे पेड़ों को काटकर लकड़ी को ठिकाने लगाया गया है।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड़ हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
