
हापुड़: अतिक्रमण के खिलाफ यातायात प्रभारी ने की कार्रवाई
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर अतिक्रमण के कारण यातायात प्रभावित रहता है। ऐसे में ट्रैफिक प्रभारी नरेंद्र कुमार यातायात कर्मियों के साथ गढ़ रोड पर पहुंचे। उन्होंने मंडी और उसके आसपास हो रहे अतिक्रमण को हटवाया और चेतावनी दी कि अतिक्रमण न करें वरना कड़ी कार्रवाई होगी।
बुधवार को यातायात प्रभारी नरेंद्र कुमार क्षेत्र में उतरे जहां उन्होंने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि अतिक्रमण न करें वरना कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल सड़क पर ठेले-खोमचे वालों ने अतिक्रमण कर रखा जिसकी वजह से हादसे की संभावना बनी रहती है और जाम की समस्या भी होती है जिसे देखते हुए यातायात प्रभारी ने अभियान चलाया और अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
कैलकुलेटर से भी तेज दौड़ेगा दिमाग, सीखें अबेकस (Abacus) व वैदिक मैथ्स (Vedic Maths) 9219237480

























