हापुड़ः ट्रैक्टर ट्रालियां उड़ा रही है ट्रैफिक रुल की धज्जियां

0
359








हापुड़ सीमन/अशोक तोमर (ehapurmews.com): सड़क सुरक्षा सप्ताह में लोगों को ट्रैफिक रुल का पालन करने का पाठ पढ़ाने हेतु परिवहन विभाग, यातायात पुलिस सड़क पर उतरी हुई है और जन जागरण अभियान चला कर वाहनों के चालान भी कर रही है, परंतु जनपद हापुड़ की सड़को पर दौड़ रही सैकड़ों से भी अधिक ट्रैक्टर ट्रालियों पर किसी की नजर नहीं पड़ रही है, जबकि ये ट्रैक्टर ट्रालियां सड़क हादसों को न्यौता दे रही है।

किसानों के नाम पर खरीदी गई ट्रैक्टर ट्रालियों का खुलेआम व्यवसाय में प्रयोग हो रहा है। इन वाहनों को नौसीखिए ड्राईव करते है। इन ट्रैक्टर ट्रालियों पर न तो रिफ्लेक्टर लगे हैं और न ही इंडीकेटर। शायद ही कोई वाहन ट्रैफिक रुल का पालन करता हो। ध्वनि व वायु प्रदुषण को भी बढ़ावा दे रहे है।

इन ट्रैक्टर ट्रालियों में खनिज का माल रेत, मिट्टी, डस्ट, बदरपुर के साथ-साथ ईंट, सीमेंट व मलवा, लकड़ी आदि माल लदा होता है। माल से लदी से ट्रैक्टर ट्रालियां भोर होते ही सड़कों पर दौड़ने लगती है और देर रात तक यह सिलसिला जारी रहता है। यदि सड़क हादसों के आकड़ों पर नजर डालें तो स्पष्ट है कि हापुड़ की सड़कों पर दौड़ रही ये अवैध ट्रैक्टर ट्रालियां सड़क हादसों में बढ़ौत्तरी के लिए दोषी है।नागरिकों की मांग है कि ट्रैफिक रुल का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here