हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित श्री बालाजी धाम में श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर तीन दिवसीय हनुमंत कथा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भक्तों में प्रसादी भी वितरित की गई जिन्होंने बढ़-चढ़कर प्रसाद ग्रहण कर अपनी आस्था का परिचय दिया। मंदिर के संस्थापक अशोक आचार्य जी महाराज तथा पीठाधीश्वर स्वामी यशवर्धनाचार्य जी महाराज ने बताया कि 11 अप्रैल से शुरू हुआ श्री हनुमान जन्मोत्सव 13 अप्रैल तक चला। कथा व्यास पूज्य महंत श्री गुरु प्रसाद जी राजेश्वरम परिवार पचोखरा धाम, श्री बालाजी मंदिर में पधारे जिन्हें सुनने के लिए भक्त दूर-दूर से आए। सिर्फ हापुड़ ही नहीं बल्कि पिलखुवा, सिंभावली, गढ़मुक्तेश्वर व अन्य जनपदों तथा राज्यों से भी भक्त बालाजी धाम पहुंचे जिन्होंने अपनी आस्था का परिचय दिया। उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर को इस अवसर पर विशेष व भव्य रूप से सजाया गया।
JMS में Admission के लिए संपर्क करें: 7302252600
