
हापुड़: बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर चोरों ने की नगदी चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला तगासराय में शुक्रवार की रात एक बंद पड़े मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया है चोर चोरी कर करीब 30 हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार अनिल कुमार ने बताया की वह अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गया था, तभी पीछे से आए अज्ञात चोर बंद मकान को देखकर उसका ताला तोड़कर घर के अंदर घुस गए और करीब 30 हजार रुपए नगद चुराकर फरार हो गए हैं। पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
मामला शुक्रवार की रात का है जब चोर अनिल के मकान में जा घुसे और मौका देखकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। आरोपी नकदी और सामान चुराकर फरार हो गए। जाग होने पर पीड़ित को चोरी का पता चला जिसने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
ऋषभ चाप कॉर्नर पर रोटी-सब्जी, चाऊमीन, चाप, रोल सब कुछ उपलब्ध: 7248495020
























