हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): निकाय चुनाव को लेकर भावी प्रत्याशी टिकट से लेकर जीत तक का सफर करने के लिए तैयारी कर रहे हैं। हापुड़ नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद की बात की जाए तो 41 वार्डों में से 12 वार्ड ऐसे हैं जो चेयरमैन पद पर जीत दिलाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। हापुड़ के इन 12 वार्डों में 86 हजार से ज्यादा मतदाता हैं जो कुल मतदाताओं का 38.26 फीसदी है।
हापुड़ का वार्ड नंबर 2 लज्जापुरी, वार्ड नंबर 3 भीम नगर, वार्ड नंबर 15 राजीव बिहार, वार्ड नंबर 17 फूल गढी, वार्ड नंबर 23 जवाहरगंज, वार्ड नंबर 25 तगासराय, वार्ड नंबर 26 मेरठ रोड आवास विकास, वार्ड नंबर 34 श्रीनगर, वार्ड नंबर 35 पक्का बाग, वार्ड नंबर 37 इंद्रलोक, वार्ड नंबर 39 मजीदपुरा, वार्ड नंबर 40 त्रिलोकी पुरम… इन सभी वार्डों के कुल मतदाताओं पर नजर डालें तो यह संख्या 86071 है जो चेयरमैन पद पर जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।
गंजापन व झड़ते बालों की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर