
हापुड़: पुराना भीम नगर स्थित मकान में चोरी
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के पुराना भीम नगर में बीती रात चोरी होने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जो मामले की जांच कर रही है। चोर घर में रखी तगड़ी, अंगूठी, गले का हार आदि सामान चुराकर फरार हो गए।
न्यू भीम नगर निवासी रमेश चंद्र मिस्त्री का काम करते हैं। वह गुरुवार की सुबह 8:30 बजे जब घर पर पहुंचे तभी उनका बेटा भी आ गया जिसने घर में समान यहां-वहां देखा। अपने पिता से इस संबंध में जानकारी की तो दोनों को संदेह हुआ। मकान में रखी कीमती चीज गायब थी जिसके बाद उनके होश उड़ गए। चोर तगड़ी, अंगूठी, गले का हार, नेकलेस आदि सामान चुराकर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस को मामले से अवगत कराया।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025

























