हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में वाहन चोरों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। चोरों ने रेलवे रोड पर दुर्घटना में घायल हुए बाइक सवार की बाइक को उड़ा लिया। मामले में पुलिस से मुकदमा दर्ज कर चार्ज शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा के गौतम राणा ने बताया कि 22 फरवरी 2024 को वह किसी काम के सिलसिले में बाइक पर सवार होकर हापुड़ आया था। रेलवे रोड से जाते वक्त अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इस दौरान वह घायल हो गया। दुर्घटना के बाद एक बदमाश उसकी बाइक ले गया। जब उसे होश आया तो उसने खुद को अस्पताल में पाया। पीड़ित ने मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838
