हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में कमेटी में पैसा निवेश करने वाले लोग कच्चे लालच में आकर अपना पैसा पानी की तरह बर्बाद कर रहे हैं। हाल ही में हापुड़ की पॉश कॉलोनी श्रीनगर में एक लॉटरीबाज ने हाथ खड़े कर दिए जिससे लॉटरी में निवेश करने वालों में बेचैनी का माहौल है। दिन-प्रतिदिन लॉटरी में निवेश करने वालों के नाम भी सामने आ रहे हैं। यह संख्या बढ़ती जा रही है।
50 से ज्यादा ने किया निवेश:
सूत्र बताते हैं कि लॉटरी में निवेश करने वालों के नाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पहले यह संख्या 25 के आसपास बताई जा रही थी लेकिन अब यह संख्या दोगुनी होकर 50 के आंकड़े को भी पार कर गई है जिन्हें लॉटरीबाज ने अपनी बातों में बहला-फुसलाकर उन्हें ठग लिया।
नोटों की मशीन चर्चा में:
लॉटरीबाज नोटों की मशीन से कमेटी के रुपयों को गिनता था। मकान की बैठक में रखी यह मशीन सुर्खियों में हैं।
शुरू किया दलाली का काम:
सूत्र बताते हैं कि फिलहाल एक विभाग में दलाली का काम करने वाले लॉटरीबाज ने गुपचुप तरीके से अपनी दलाली का काम शुरू कर दिया है।
कहां गए पैसे:
लॉटरीबाज ने हाथ खड़े कर दिए हैं जिसका कहना है कि उसके पास लोगों के पैसे चुकाने के लिए अब कुछ भी नहीं है लेकिन कमेटी में निवेश करने वाले लोगों का कहना है कि आखिर पैसा गया कहां है? इसका लॉटरी बाज हिसाब दे।
निवेश करने वालों की भी हो जांच:
हापुड़ में कई कमेटियां चल रही हैं जहां लोग विश्वास पर कमेटी डाल रहे हैं। चेहरे पर ही करोड़ों रुपए का दाव चल रहा है। कमेटी में पैसा लगाने वालों की भी जांच होनी चाहिए।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606