हापुड़: सरकारी खंभे को अतिक्रमण कर डाले गए लेंटर ने घेरा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के ज्ञान लोक में बन रहा एक निर्माणाधीन मकान इन दिनों चर्चाओं में है क्योंकि मकान बनाने वाले ने सड़क पर खड़े एक खंभे को अपने कब्जे में ले लिया है। दरअसल मकान की छत यानी पहली मंजिल का जब निर्माण हुआ तो ठेकेदार ने छज्जा आगे बढ़कर अतिक्रमण कर खंबे पर लेंटर डाल दिया जिसकी वजह से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। बिजली विभाग मामले में कभी भी कार्रवाई कर सकता है।
जानकारी के अनुसार ज्ञानलोक में पर बनाई जा रही इस कोठी का कुछ हिस्सा हापुड़ के आर्यनगर में भी आता है। ऐसे में निर्माणाधीन भवन के पीछे की ओर अतिक्रमण कर डाले गए लेंटर ने खंबे को अतिक्रमण की गिरफ्त में ले लिया है। ऐसे में क्षेत्रवासियों ने कई सवाल उठाए हैं।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी

