हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ के शिवपुरी में खाली पड़े गोदाम की छत पर बीती रात एक सांड चढ़ गया। इसके बाद लोगों ने गोवंश को उतारने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ ना लगी। कड़ी मशक्कत के बाद घंटों के प्रयास के बाद सांड को क्रेन की सहायता से नीचे उतारा गया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
कांग्रेस नेता व समाजसेवी विक्की शर्मा ने बताया कि उन्हें मंगलवार की सुबह 7:00 बजे सूचना मिली कि शिवपुरी में एक खाली पड़े गोदाम की छत पर एक गोवंश चढ़ गया है जिसे उतारने के लिए वह अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे।
घंटों की मशक्कत के बाद सांड को क्रेन की सहायता से रस्सी बांधकर नीचे सुरक्षित उतारा गया और उसे पानी पिलाया तथा चारा भी खिलाया। इस दौरान विक्की शर्मा के साथ ऋतिक त्यागी, राजन वाल्मीकि, साकिब, राहुल शर्मा, राजा आदि ने कड़ी मशक्कत कर अन्य लोगों व क्रेन की सहायता से सांड को नीचे उतारा।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

