हापुड़: मेडिसिन मार्केट में चोरों का आतंक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेडिसन मार्केट जवाहर गंज हापुड़ में अभिषेक त्यागी की मेडिवेज के नाम से थोक दवाइयों की फर्म है। शुक्रवार की रात चोर दुकान में लगे ए.सी. की बाहर लगे कैबिनेट पर हाथ साफ कर ले गए। इससे पहले 4-5 दिन पूर्व चोर उनके ए.सी. की कैबिनेट के तार पर हाथ साफ़ कर चुरा कर ले जा चुके थे।
पीड़ित अभिषेक त्यागी ने एसोसिएशन के महामंत्री विकास गर्ग के साथ अतरपुरा चौकी पहुंच कर प्रभारी सूरज पाल सिंह से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी।
“हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन” ने चोरी की घटना पर चिंता जाहिर करते हुए पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने ए.सी. कैबिनेट बरामद करने एवं रात में मेडिसन मार्केट में पुलिस की गश्त बढ़ाने के लिए पुलिस से मिलकर वार्ता की और उन्हें बताया कि दवा मार्केट में लगभग दवाइयों की 40 दुकानें हैं जो पूरे जनपद में दवाओं की उपलब्धता बनाए रखती हैं। मामले में जल्द से जल्द चोरी का पर्दाफाश हो।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
