
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के निज़ामपुर बाईपास स्थित एस ए इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को पारंपरिक त्यौहार हरियाली तीज का आयोजन बड़े उत्साह और सांस्कृतिक उल्लास के साथ किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्रांगण में रंगोली, फूलों और पारंपरिक सजावट से सजी सुंदर सजावट के बीच की गई। इसके अतिरिक्त मेहंदी प्रतियोगिता, कविता पाठ और छात्राओं एवं अध्यापिकाओं द्वारा झूला झूलना जैसे अनेक गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर जयश्री सिंह तोमर ने बच्चों को तीज के महत्व और इसकी सांस्कृतिक विरासत के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे उत्सव विद्यार्थियों को हमारी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं से जोड़ते हैं एवं विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति एकता और उत्सवधर्मिता की भावना को जागृत करता हैं।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्राओं के लिए विशेष रूप से सजाया गया झूला रहा, जहाँ सभी ने पारंपरिक गीतों के साथ झूले का आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी को मिठाइयाँ वितरित की गईं और सामूहिक फोटो से समारोह का समापन हुआ।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
























