
जूडो में हापुड़ की छात्रा ने किया जनपद का नाम रोशन
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):सहारनपुर में 17 सितंबर 2025 को आयोजित कस्तूरबा गांधी बालिका जूडो सलेक्शन ट्रायल में हापुड़ जिले के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। इसी क्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय अठसेनी, गढ़मुक्तेश्वर की कक्षा 6 की प्रतिभाशाली छात्रा पीहू ने अपने 40 किलोग्राम भार वर्ग में सभी मुकाबले जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। खेल अनुदेशक व जूडो कोच सुबोध यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पीहू अब आगामी राज्य स्तरीय माध्यमिक विद्यालयी जूडो प्रतियोगिता, जो 26 से 29 सितंबर 2025 तक आयोजित होगी, उसमे हापुड़ जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रीतू तोमर, खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा पूजा सैनी, जिला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खैरा, आशा, अजय कुमार, गार्गी सरोहा, विद्यालय की वार्डन राधा शर्मा सहित समस्त शिक्षा परिवार ने बच्ची को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी है एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
























