हापुड़: तहसील कंपाउंड में जबरदस्त बदबू, अधिवक्ता ने की नाली की सफाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद के कर्मचारी इन दिनों लापरवाही बरत रहे हैं। हापुड़ के तहसील परिसर में नाली की सफाई न होने से मच्छर आदि पनप रहे थे। ऐसे में अधिवक्ता ने मोर्चा संभाला और नाली स्वयं साफ की। बस्ते के पास गंदगी जमा होने से बीमारियां पनप रही थी। इसके साथ ही काफी ज्यादा बदबू भी आ रही थी जिससे परेशान अधिवक्ता मोहित शर्मा, सुमित आज़ाद, जमील अली, अनुज कुमार ने गुरुवार को खुद ही मोर्चा संभालते हुए नाली को साफ किया और नगर पालिका परिषद हापुड़ के कर्मचारी, सुपरवाइजर, अधिकारियों व ठेकेदारों पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद हापुड़ के कर्मचारी समय पर सफाई नहीं करते जिसकी वजह से यह हालात पैदा हुए हैं। ऐसे में अधिवक्ता अपने न्यायिक कार्य की जगह अब नालियों को साफ कर रहे हैं। यदि नगर पालिका परिषद हापुड़ के कर्मचारी समय पर सफाई करते तो यह हालात पैदा ना होते। ऐसे में नाराज अधिवक्ता का कहना है कि नगर पालिका परिषद हापुड़ के सफाई कर्मचारी खाना पूर्ति करते हैं। समय पर सफाई नहीं करते और तो और ठेकेदार अपनी जेब भरने में लगे रहते हैं। मामले में लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की गई है।
धुआं देने वाली गाड़ी, इलेक्ट्रिक कार व बाइक टॉय के लिए संपर्क करें: 9719 606011