हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने शुक्रवार की शाम को थाना बाबूगढ़ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना परिसर में स्थित महिला हेल्प डेक्स का रजिस्टर भी चेक किया। कप्तान ने निर्देश दिए कि जो भी पीड़ित महिला थाने अपनी समस्याओं को लेकर आए उसे गंभीरता के साथ सुना जाए। इसी दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाने में जमा सीज वाहन को डिस्पोज करने के लिए कार्यवाहक थाना प्रभारी विपिन कुमार को आदेश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान जीडी कार्यालय का अपराध रजिस्टर भी चैक किया और पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि जमीन से संबंधित दर्ज मुकदमों में लापरवाही न बरती जाए। दीपक भूकर ने इसके अलावा कंप्यूटर कक्ष का भी निरीक्षण किया।
बाजार से सस्ते दामों पर टाईल्स लेने के लिए कॉल करें: 9837824010
