हापुड़: कर चोरी कर डाली जा रही मिट्टी

0
110






हापुड़: कर चोरी कर डाली जा रही मिट्टी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गांव दोयमी में फ्लाईओवर से आपको मिट्टी का अवैध भराव व अवैध निर्माण नजर आएगा। रेलवे लाइन के पास हो रहे अवैध भराव से लोग बेहद परेशान है। यहां डंपर के माध्यम से भराव दिन-रात हो रहा है, मिट्टी डाली जा रही है। पर्यावरण मंत्रालय के नियमों का उल्लंघन करते हुए यहां पर भराव हो रहा है। मिट्टी उड़कर आसपास जा रही है जिससे ग्रामीण भी बेहद परेशान हैं।

सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि यहां मिट्टी कहां से आ रही है? अधिकारी मामले में चुप्पी साधे हैं। इसमें काला धन खपाया जा रहा है। अवैध रूप से हो रहे भराव pr गौर करने वाला कोई नहीं है। यहां पिछले कई महीनों से लगातार मिट्टी का अवैध भराव हो रहा है लेकिन जिम्मेदार आंखें मिंच कर बैठे हैं जिसकी वजह से शासन को राजस्व से हाथ धोना पड़ रहा है। यदि अधिकारी गंभीरता से मामले की जांच करें तो असलियत का पता चलेगा। टैक्स चोरी कर यहां पर मिट्टी डाली व बिछाई जा रही है। यदि अधिकारी मामले में लापरवाही छोड़े तो सरकार को अवश्य ही राजस्व प्राप्त होगा और अवैध निर्माण करने वालों पर शिकंजा कसेगा।

20% तक प्राइवेट बुक्स, 30% तक नोटबुक्स पर छूट: 9528182700 || 10 वर्षों से आपकी सेवा में विशाल किताब घर





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here