हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित मार्केट का छज्जा गिरने से हड़कंप मच गया। इस दौरान क्षतिग्रस्त छज्जे के मलबे की चपेट में आने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। दो लोगों का सर फट गया जिन्हें अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।
मामला बुधवार का है जब हापुड़ की गढ़ रोड पर तहसील चौपला के पास स्थित चौकड़ायत मार्केट का छज्जा अचानक भरभरा कर नीचे आ गिरा। इस दौरान आसपास मौजूद ग्राहकों व दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में करीब छह लोग घायल हो गए जिनमें से दो लोगों का सिर फट गया। जैसे ही छज्जा गिरा तो अन्य लोगों ने भाग कर खुद को बचाया। बताया जा रहा है कि कुछ मजदूर रिपेयरिंग का कार्य कर रहे थे तभी यह हादसा हुआ।