
हापुड़: आनंद विहार व प्रीत विहार में 40 लाख से हो रहा छह पार्कों का निर्माण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की ओर से आनंद विहार और प्रीत विहार में छह पार्कों का निर्माण किया जा रहा है जिसमें करीब 40 लाख खर्च होंगे। पार्कों के निर्माण का कार्य तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने छह पार्कों की सुंदरता आदि को लेकर कार्य शुरू कराए हैं। पूर्व में उनके टेंडर निकाले गए थे। प्रीत विहार में डीपीएस स्कूल के पास एक पार्क का निर्माण पिछले दिनों पूरा हुआ है। पार्क में झूले, बेंच आदि भी लगाए गए हैं। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात पार्कों का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है।
कमल डोसा: 3 डोसे खरीदने पर 500 ML कोल्डड्रिंक, 5 डोसे खरीदने पर फ्रेंच फ्राइज फ्री: 7668606012
























