“हापुड़ का नाम हो हरिपुर”, सर्वे के सवाल पर बोले बागेश्वर धाम के मुख्य निज अंग सेवक, “हापुड़ में भी हो जांच”
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित श्री बालाजी धाम में श्री राम कथा के लिए पधारे श्री बागेश्वर धाम सरकार के मुख्य निज अंग सेवक स्वामी श्री रोहित रिछारिया जी महाराज ने रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि हापुड़ धार्मिक व प्राचीन नगरी है। यहां आकर ऐसा लगता है कि जैसे किसी तीर्थ पर आए हैं। श्री बालाजी धाम में पहुंचकर ऐसा प्रतीत होता है कि मानो बालाजी के साक्षात दर्शन हुए हैं। धार्मिक स्थल के सर्वे से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा कि हापुड़ में भी शासन-प्रशासन को जांच करनी चाहिए, हापुड़ में भी खोज होनी चाहिए। हापुड़ के लिए उन्होंने कहा कि हापुड़ का नाम हरिपुर होना चाहिए क्योंकि यह हरिश्चंद्र की नगरी है। ऐसे में एक सुर में मांग उठे कि हापुड़ का नाम हरिपुर हो।
बांग्लादेश को लेकर रोहित रिछारिया जी महाराज बोले कि हिंदुओं को जागरूकता की आवश्यकता है। हिंदुओं को जगाने के लिए श्री बागेश्वर धाम सरकार ने भी पदयात्रा की जिससे हिंदू एक हो रहा है। श्री बागेश्वर सरकार की अगली पदयात्रा श्री धाम वृंदावन से दिल्ली तक होगी। आज हिंदू को जातिवाद में खंडित किया जा रहा है। हिंदुओं को एक करने के लिए पदयात्रा बागेश्वर सरकार द्वारा निकाली गई और आगे भी निकाली जाएगी।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601