हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के प्रीत विहार में एक निर्माणाधीन भवन की सीढ़ियों पर रविवार को एक मजदूर का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पश्चात ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। मृतक की शिनाख्त 40 वर्षीय अवरीश निवासी अमरोहा के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि अवरीश हापुड़ के प्रीत विहार में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। रविवार को निर्माणाधीन भवन की सीढ़ियों पर उसकी लाश देख अन्य मजदूरों में हड़कंप मच गया जिसके बाद उन्होंने भवन स्वामी को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दूसरी मंजिल पर चल रहा है काम:
निर्माणाधीन भवन की दूसरी मंजिल पर निर्माण चल रहा है जहां अवरीश काम करता था और वहीं पर सोता था। अंदेशा है कि मृतक शनिवार की रात को सोते समय सीढ़ियों पर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।