
हापुड़: लाश मिलने से मची सनसनी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की चितौली रोड पर गुरुवार को एक लाश मिलने से सनसनी मच गई। सूचना पर हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनेश प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। फॉरेनसिक टीम भी मामले की छानबीन कर रही है।
मामला शुक्रवार का है जब क्षेत्रवासियों ने चितौली रोड पर एक व्यक्ति की लाश देखी और पुलिस को मामले से अवगत कराया। इसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस हर पहलू पर मामले की जांच कर रही है।
मृतक की पहचान 55 वर्षीय मुन्ना पुत्र रफीक उर्फ गोलन निवासी ईदगाह कॉलोनी बर्फ खाने के सामने हापुड़ के रूप में हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
मोना ड्रीम गैलरी से कपड़े खरीदने पर पाएं 50% तक छूट: 9927143205
























