हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के वार्ड नंबर 12 के हालात क्या है? यह जानने के लिए ई हापुड़ न्यूज़ की टीम क्षेत्र में पहुंची और लोगों से इस सवाल का जवाब पूछा. बता दें कि वार्ड नंबर-12 में मोहल्ला शिवगढ़ी, नई आबादी, मजीदपूरा आता है जिसके सभासद चतर सिंह की कुछ समय पहले मृत्यु हो गई जिस दौरान चतर सिंह थे उन्होंने क्षेत्र में विकास के लिए कई कदम उठाएं. क्षेत्र के लोगों का क्या कहना है आइए आपको सुनाते हैं
चतर सिंह की पत्नी का कहना है कि उनके पति के सभासद के पद पर रहते हुए क्षेत्र का काफी विकास हुआ जिनकी मृत्यु के बाद विकास पर विराम लग गया है. ई हापुड़ न्यूज़ जल्द ही आपके क्षेत्र में पहुंचेगा और पिछले चार वर्षों में कितना विकास हुआ है? इस सवाल का जवाब तलाशेगा.