हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जनपद की औषधि निरीक्षक उर्मिला अग्रवाल ने पिछले महीने दो मेडिकल स्टोरों से निरीक्षण के दौरान दवाइयों के नमूने संग्रहित कर लखनऊ लैब में जांच को भेजे थे। जांच में दो दवाइयों के नमूने फेल हो गए हैं। एक मेडिकल स्टोर हापुड़ की स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित अरिहंत डिस्ट्रीब्यूटर्स तथा एक मेडिकल स्टोर हापुड़ के अर्जुन नगर में स्थित है जिसका नाम वंश मेडिकल एजेंसी है। सूत्रों ने बताया कि वंश मेडिकल स्टोर का संचालक अर्जुन नगर तथा स्वर्ग आश्रम रोड पर संचालित मेडिकल स्टोर का संचालक जवरगंज का निवासी है। औषधि निरीक्षक ने दोनों को नोटिस जारी किए हैं। ड्रग इंस्पेक्टर का कहना है कि जल्द ही दवा कंपनी पर वह वाद भी दायर करेंगी।
औषधि निरीक्षक उर्मिला अग्रवाल द्वारा पिछले दिनों मेडिकल स्टोर का निरीक्षण कर दवाइयों की गुणवत्ता जांचने के लिए सैंपल इकट्ठे किए गए थे। इन सैंपल को लखनऊ लैब में भेजा गया था। अब सैंपल की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। हापुड़ की स्वर्गाश्रम रोड पर स्थित अरिहंत डिस्ट्रीब्यूटरस तथा अर्जुन नगर में स्थित वंश मेडिकल एजेंसी से लिए गए नमूने जांच में फेल हो गए हैं। जिस मानक पर यह दवाइयां बननी चाहिए उस मानक पर नहीं बनी है। प्रयोगशाला की रिपोर्ट के आधार पर दवाई विक्रेता और दवाई निर्माण कंपनी को नोटिस जारी कर दिया गया है। नोटिस का जवाब देने के लिए उन्हें निर्धारित समय भी दिया गया है। यदि निर्धारित समय में जवाब नहीं दिया गया तो उनके खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457