
हापुड़: अंबेडकर जयंती पर भारी वाहनों का रूट डायवर्ट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अंबेडकर जयंती के चलते हापुड़ के मेरठ तिराहा स्थिति अंबेडकर चौक पर भारी संख्या में लोग जुटेंगे। ऐसे में शोभायात्रा भी निकाली जा रही हैं जिसके मद्देनजर पुलिस ने भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया है। हापुड़ के अंबेडकर तिराहा पर जाम की स्थिति को देखते हुए मेरठ की ओर से आने-जाने वाले वाहन ततारपुर बाईपास का प्रयोग करें। मेरठ से दिल्ली की ओर जाने और दिल्ली से मेरठ को जाने वाले वाहन बाईपास से होकर निकले। गढ़ बुलंदशहर से होकर मोदीनगर की ओर जाने वाले वाहन पिलखुवा से होकर निकले। छोटे वाहन भी प्रयास करें कि वह मेरठ तिराहा से होकर ना निकले क्योंकि विभिन्न क्षेत्रों से शुरू हुई शोभायात्रा हापुड़ के मेरठ तिराहा पर पहुंचती है। शोभा यात्रा में शामिल लोग डॉ आंबेडकर पर पुष्प अर्पित कर रहे हैं। ऐसे में भारी संख्या में अंबेडकर चौराहा पर लोगों का तांता लगा हुआ है। ऐसे में आप वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065

























