हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की रेलवे रोड पर नगर पालिका परिषद हापुड़ द्वारा जरूरतमंदों के लिए रैन बसेरा लगाया गया है। ठंड के प्रकोप से बचने के लिए यहां पर कंबल आदि की व्यवस्था भी की गई है। यहां रुकने वाले लोगों ने व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। अधिकारी भी लगातार रेन बसेरे का निरीक्षण कर रहे हैं और सभी से उनकी समस्याओं को जान रहे हैं।
हापुड़ की रेलवे रोड पर नगर पालिका परिषद हापुड़ द्वारा रैन बसेरा लगाया गया है जहां जरूरत मंद ठंड से बचने के लिए रुक सकते हैं। रैन बसेरे का मंगलवार की रात नगर पालिका परिषद हापुड़ के राजस्व निरीक्षक सुनील सिंह ने निरीक्षण किया और लोगों से व्यवस्थाओं के बारे में पूछा।
इसी के साथ यहां रुकने वाले लोगों ने बताया कि काफी साफ-सफाई है। चादर आदि साफ है। व्यवस्था काफी अच्छी है।
ठंड के प्रकोप से बचने के लिए रैन बसेरा लगाया गया है जिससे जरूरतमंद खुले आसमान के नीचे ना सोए। यहां कंबल, रजाई आदि की उचित व्यवस्था की गई है।