
हापुड़: मजीदपुरा का मुख्य मार्ग जर्जर होने से लोग परेशान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला मजीदपुरा की गली नंबर 11 की मुख्य सड़क इन दिनों बदहाल हालत में है। सड़क जगह-जगह से जर्जर हो चुकी है और इस पर पानी भरा रहता है। ऐसे में क्षेत्रवासी गिरकर चोटिल हो रहे हैं। यह ई-रिक्शाएं भी पलट रही हैं। क्षेत्र वासियों की मांग है कि संबंधित विभाग जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त कर सड़क की मरम्मत और जल निकासी की व्यवस्था करें।
हापुड़ के मोहल्ला मजीदपुरा की गली नंबर 11 की मुख्य रोड से प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इस मार्ग से गुजरने वाले बच्चे, बुजुर्ग अक्सर गिरकर चोटिल हो जाते हैं। हालात यह हैं कि ई-रिक्षाएं भी पलट जाती हैं। दो पहिया वाहन सवार भी हादसे का शिकार हो जाते हैं। क्षेत्र वासियों की मांग है कि जल्द से जल्द संबंध विभाग मामले में कार्रवाई कर सड़क की मरम्मत कराए और लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई करें।
अपने बच्चे की गणित की क्षमता को बढ़ाएँ। अपने बच्चे की एकाग्रता कौशल में सुधार लाएं। आज ही ज्वाइन करें SIP Abacus Hapus. फ्री ट्रायल क्लास के लिए सम्पर्क करें: 6396456731
























